देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बटुलही में शुक्रवार को ग्राम चौपाल “सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर” के रूप में आयोजित किया गया। चौपाल का आयोजन खंड विकास अधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया जिसमें गांव के विभिन्न समास्याओं शौचालय,पेंशन,आवास व परिवार रजिस्टर की नकल आदि सहित दर्जनों आवेदन का तात्कालिक निस्तारण किया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने वर्तमान में चल रहे पशु गणना में ग्राम वासियों को सहयोग करने के लिए कहा, जिससे विभागीय योजनाओं को सही से कार्यान्वित किया जा सके। चौपाल में ए.डी.ओ उमेश कुमार व यादवेन्द्र कुमार यादव,ग्राम सचिव जनार्दन गुप्ता,लेखपाल साधना सिंह,कृषि विभाग के जयप्रकाश मौर्य,दीपक कुमार,महेंद्र नाथ गुप्ता, ममिता गुप्ता,नागेन्द्र चौरसिया एवं ग्राम प्रधान समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
सपाइयों फूंका गृह मंत्री अमित शाह का पुतला, बचाने में पुलिस नाकाम
आफिर्सस क्लब में आयोजित होगा किसान सम्मान दिवस
जिलाधिकारी ने तहसील बांसडीह में सुनी जन शिकायतें