भागलपुर/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
मईल थाना क्षेत्र के मइलौटा निवासी शहीद आशुतोष मिश्रा का शुक्रवार को अंतिम संस्कार भागलपुर के कालीचरण घाट पर किया गया, जिसमे हजारों की संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े। सूबे के आला अधिकारियों ने पहुंच कर शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
आपको बता दे एस डी एम आशुतोष मिश्रा जो की 46 आर्मड रेजीमेंट के सैनिक थे जिनका राजस्थान के बीकानेर में टोपा अभ्यास के दौरान टैंक में तकनीकी खराबी होने के कारण विस्फोट हो गया। जिसमें यह शहीद हो गए। उनके पुत्र सत्यम मिश्रा भाई अरविंद मिश्रा ने मुखाग्नि दिया उनके पार्थिव शरीर को भागलपुर के कालीचरण घाट पर अंतिम संस्कार सलामी देते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ किया गया।
More Stories
बांग्लादेशी – रोहिंग्या घुसपैठियों को वापस नहीं भेजा गया तो देश गृहयुद्ध की आग में जल उठेगा – हिन्दू महासभा
सपाइयों फूंका गृह मंत्री अमित शाह का पुतला, बचाने में पुलिस नाकाम
आफिर्सस क्लब में आयोजित होगा किसान सम्मान दिवस