Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क दुर्घटना में मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

सड़क दुर्घटना में मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) गुरुवार की काली अंधेरी रात ने शोभा देवी सहित उनके तीन मासूम बच्चों के जीवन को अंधकारमय कर दिया सड़क दुर्घटना में पति को खोने का समाचार मिलते ही दहाड़े मार मार कर रो रही शोभा देवी पति नरेंद्र के जल्दी लौटने जैसी बातों को कह कहकर बेहोश हो जाती है घर पर जुटी लोगों की भीड़ और माँ को रोते बिलखते देख मासूम बच्चे भी अपनी माँ से लिपट लिपट कर रो रहें है।इस दर्दनाक मंजर को देख मौजूद हर कोई भावुक नजर आयामालूम हो कि पयागपुर के कृष्णा नगर कालोनी निवासी नरेन्द्र कुमार हालदार पुत्र राधेश्याम हालदार की गुरुवार रात नानपारा हाइवे स्थित चौपाल सागर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयीहै।मृतक नरेन्द्र के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है।इकौना मार्ग स्थित पटिहाट चौराहे पर मोमोज की दुकान लगाकर मृतक नरेंद्र अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मृतक के दो बेटे यश(13)हर्ष(10)तथा एक 2 वर्षीय पुत्री सृष्टि है असमय नरेन्द्र की मौत से परिवार पर संकट की स्थिति उतपन्न हो गयी है।गांव में छोटी सी गुमटी में पंचर की दुकान चला रहे बूढ़े पिता राधेश्याम रो रोकर कहते है कि इस बुढ़ापे में किसके भरोसे सबको छोड़ कर चले गये हो,इन मासूम बच्चों की परवरिश कैसे होगी। पिता राधेश्याम सहित पत्नी शोभा देवी और बच्चों के करुण क्रंदन का दृश्य देख रूह कांप उठती है गुरुवार की रात को घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के घर लोगो का जमावड़ा है लोग परिवारजन को ढांढस बंधाने में जुटे है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments