February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत कला प्रतियोगिता आयोजित

बेहतर स्वादिष्ट भोजन बनाने वाले रसोइयों को किया गया सम्मानित

मैरवा(राष्ट्र की परम्परा)
प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत गुरुवार को पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन मैरवा धाम के मिडिल स्कूल में आयोजित किया गया,जहां प्रखंड से 30 रसोइया इस प्रतियोगिता में शामिल हुई थी। मुख्यातिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चितरंजन कुमार, जिला मध्यानभोजन कार्यक्रम प्रबंधक विपुल कुमार और जिला साधन सेवी रंजीत कुमार ठाकुर मौजूद थे। रसोइयो का तीन दल बनाकर खिचड़ी चोखा, जीरा राइस और आलू सोयाबीन की सब्जी, पुलाव और छोला बनाने का निर्देश दिया गया।वही 10 रसोइया को प्रथम स्थान और 10 रसोइयां को द्वितीय स्थान तथा 10 रसोइयां को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।प्रतियोगिता में बेहतर स्वादिष्ट भोजन बनाने वाले रसोइयां को प्रथम स्थान वाले ग्रुप को 2 हजार, दूसरे स्थान वाले ग्रुप को 1500 सौ तथा तीसरे ग्रुप के रसोइया को 1000 रुपये सहित शील्ड और पीएम पोषण योजना का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान बीइओ चितरंजन कुमार ने खाना बनाते समय साफ सफाई और स्वादिष्ट भोजन बनाने का निर्देश दिया।वही एमडीएम प्रभारी मणि कुमार ने मध्यान भोजन योजना के बारे विस्तृत जानकारी दिया।
मौके पर प्रधानाध्यापक फुलेना यादव, कन्हैया कुमार, अनुज कुमार उपाध्याय, अमितेश राय, पिंकी कुमारी सहित अन्य शिक्षक और शिक्षिकायें मौजूद थी।