बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । अब्दुल्ला गंज रेंज के तत्वावधान में पौधशाला,वृक्षारोपण और वन से संबन्धित गोष्ठी का आयोजन किया गया। पास के इटहवा, रामदीन गांव,निम्निहारा, आदि गांवों के ग्रामीणों, महिलाओ और बच्चों को मानव वन्यजीव संघर्ष, पौधशाला प्रबन्धन, छपान कार्य आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी अब्दुल्ला पंकज कुमार साहू ने बताया कि वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है और रोपण किये गये पौधों की देखभाल करना भी अत्यंत जरूरी है।उप क्षेत्रीय वनाधिकारी शम्भू नाथ यादव ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण पर नियंत्रित के लिए वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है वहीं इस गोष्ठी में वन दरोगा सुरेश पासवान, मनोज सिंह,वन रक्षक मनोज तिवारी, सुरेश वर्मा, राजेश डाकिया, आदि मौजूद रहे।
More Stories
जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया