Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपंचायत भवन पर फार्मर रजिस्ट्री कैम्प का हुआ आयोजन

पंचायत भवन पर फार्मर रजिस्ट्री कैम्प का हुआ आयोजन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनियां में पंचायत भवन पर किसान रजिस्ट्री के लिए कैंप लगाकर पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े तमाम किसानों का रजिस्ट्री किया गया। बताया जाता है कि यह रजिस्ट्री किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, कृषि ऋण और अन्य कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायक होगी। इसके अलावा फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित डेटा का इस्तेमाल किसानों के बीच भूमि विवादों को निपटाने और एक ही नाम से जुड़े किसानों के डेटा को सही तरीके से रिकॉर्ड करने के लिए किया जाएगा। फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ कृषकों को सीधे आसानी से प्राप्त हो सकेगा। एडीओ एजी सोनू कुमार ने बताया कि इसके लिए कृषक कृषि भूमि की समस्त खतौनी, आधार कार्ड, आधार पंजीकृत मोबाइलआदि अभिलेख लेकर गांव में लगे कैंप या जन सेवा केंद्र में अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं।
तकनीकी सहायक प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि किसान रजिस्ट्री के बाद क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा भूमि पोर्टल पर अपलोड किए जाने के बाद कृषकों को फार्मर आइडी मिलेगी,जो आधार कार्ड की तरह होगी।इस कार्ड के जरिए किसानों को एक विश्वस्नीय डिजिटल पहचान मिलेगा। इसके क्रियान्वयन के क्रम में निपनियां गांव में कृषि विभाग द्वारा कैंप लगाया गया कैंप लगने की सूचना पर पंचायत भवन पर किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान 32 महिला व पुरुष किसानों की रजिस्ट्री की गई तथा किसान रजिस्ट्री के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों में जयराम गोंड, सुनीता देवी, रामचंद्र,मनोहर, शिवदयाल, कैलाश, राजकुमार, इंद्रावती, सोमारी, बनारसी आदि मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments