बहराइच (राष्ट्र की परम्परा )। ग्राम पंचायत वाले विकास खण्ड पयागपुर में जल जीवन मिशन के तहत गांव में शुद्ध पेय जल के लिए कराएं जा रहे पानी टंकी निर्माण की सच्चाई परखने खण्ड विकास अधिकारी दीपेन्द्र पांडेय ने ग्राम पंचायत हटवा गोपाल तथा पहाड़वा पहुंचकर निरीक्षण किया जहां तमाम खामियां देखा जिसको लेकर जिलाधिकारी बहराइच को पत्राचार किया है।खण्ड विकास अधिकारी पयागपुर दीपेन्द्र पांडेय ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत हवा गोपाल में सम्बन्धित विभाग की तरफ से डाले गये पाइप मानक के विपरीत है और अभी से ही पाइप लीकेज शुरू हो गया है।जबकि बगल पिपरिया मुजरे में पाइप अभी तक नहीं पहुंचा है वही ग्राम पंचायत पहाड़वा में पानी की टंकी अधूरी पाई गई उन्होंने संवाददाता से बातचीत करते हुऐ बताया कि इस समय ग्राम पंचायत में बन रही पानी टंकी का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है जिससे लोगों को शुद्ध पेय जल शासन के मन्सा अनुसार मिल सके कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबन्धित विभाग के विरुद्ध पत्राचार किया जायेगा खण्ड विकास अधिकारी के लगातार चल रहे निरीक्षण से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यदाई संस्था में हड़कम्प मचा हुआ है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन