महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
पेंशनर्स संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा पेंशन में आ रही समस्याओं एवं लंबित भुगतानों के संबंध में विस्तार से अपनी- अपनी बातें एवं समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। उन्होंने सर्वप्रथम जनपद के पेंशनरों के प्रति बधाई एवं आभार प्रकट किया।तत्पश्चात् उन्होंने 80 से 85 वर्ष की आयु के 15 पेंशनरों को माला पहनाकर एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी द्वारा पेंशनरों की आयी समस्या के निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने संगठनो के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि जनपदीय अधिकारियों व प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास कर लंबित देयकों के भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाएगी।
अन्त में वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं पेंशनर्स दिवस के संयोजक राजकुमार गुप्ता द्वारा लंबित मामलों के निस्तारण में पेंशनरों के प्रति सहयोग व आश्वास्त किया गया । तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी ने पेंशनर्स दिवस की समाप्ति की घोषणा की गई। इस दौरान जनपद के विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी, पेंशनर्स संगठनो के पदाधिकारी एवं सामान्य पेंशनर्स सहित कोषागार के जे.पी. दूबे, दिलीप श्रीवास्तव, महेंद्र प्रताप सिंह , आशीष कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहें।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती