महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला चिकित्साधिकारी पहुंच कर स्वास्थ्य केंद्र की दुर्व्यवस्था देख कर वहां तैनात डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को जम कर फटकार लगायी। घायल भाजपा कार्यकर्ता का हाल जानने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रेमसागर पटेल ने डॉक्टरों की अनुपस्थिति व अव्यस्था को लेकर नाराजगी जतायी थी जिसका संज्ञान लेते हुए रविवार की देर शाम मुख्य जिला चिकित्साधिकारी सीएचसी पहुंचे। उन्होंने डाक्टरों की डियूटी चार्ट ,भर्ती महिला मरीजो को भोजन व कम्बल न देने व मुख्य दवाओं की अनुपलब्धता पर कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की बात कही। गांवों में तैनात सीएचओ की अनुपस्थिति ,अर्बन स्वास्थ्य केंद्र,जन्म प्रणाम पत्र बनवाने में धन उगाही सहित अन्य प्रश्नों के जवाब में उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उक्त सभी मामलों की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती
पंचायत भवन चोरों के निशाने पर