Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखेत में सोये किसान की धारदार हथियार से हत्या

खेत में सोये किसान की धारदार हथियार से हत्या

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। घोसी के कंधेरी गांव में एक 55 वर्षीय किसान की हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह खेत में सोते समय धारदार हथियार से हमला हुआ। मृतक के पुत्र ने दो नामजद और अज्ञात के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कंधेरी गांव में सोमवार की सुबह खेत में सोए 55 वर्षीय किसान की धारदार हथियार से हत्या के बाद शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एसपी, फॉरेंसिक टीम भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उच्चाधिकारियों ने गहनता के साथ घटना स्थल का जायजा लेते हुए शव कब्जे में लेकर जांच में जुट गए। उधर घटना के बाबत मृतक के पुत्र ने दो नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ घोसी थाने में तहरीर दिया। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत कंधेरी गांव निवासी 55 वर्षीय किसान रामसरीख राजभर रविवार की रात को खेत की सिंचाई करने के लिए घर से खाना खाकर खेत के सीवान स्थित ट्यूबवेल पर बनी मड़ई में सोने के लिए गए थे, इसी दौरान सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे परिजन उन्हें नाश्ता कराने के लिए पहुंचे तो देखा कि चारपाई पर किसान का शव खून से लतपथ पड़ा हुआ है। यह देखकर परिजनों के हाथ पाव फूल गए। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक इलामारन, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, क्षेत्राधिकारी घोसी दिनेश दत्त मिश्र, कोतवाल राजकुमार सिंह, एसओजी और फॉरेंसिक भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। शव कब्जे में लेकर पुलिस टीम ने जांच के लिए पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया। उधर घटना को लेकर मृतक के पुत्र ने दो नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। वहीं घटना के बाद सुरक्षा को लेकर गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments