
सिकन्दरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l श्रीधाम वृन्दावन से पधारीं साध्वी आर्या पण्डित ने अपने गम्भीर वक्तव्य में कहा कि संसारियों के जन्म- कर्म की जगह भगवान के जन्म-कर्म की चर्चा करोl ताकि मरणोपरान्त भगवान को ही पाओगेl क्योंकि भगवान के जन्म-कर्म दिव्य हैं। एक बार जो नित्य वैकुण्ठ (परमधाम) चला जाता है, वह पुनः वापस नहीं लौटता। संसार में किसी न किसी प्रकार से सभी दुःखी हैl जबकि सुखी एकमात्र राम के दास हैं। अतः भगवान से कोई न कोई रिश्ता बनाना ही पड़ेगा।
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़ा सड़क हादसा, चार बसों की टक्कर में 25 श्रद्धालु घायल
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई