बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
ज्ञान कुंज अकैडमी बंशी बाजार के छात्रों ने एक बार फिर अपनी मेहनत से एक नया इतिहास रचते हुए विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया हैं। छात्रों की इस नायाब उपलब्धि पर 14 दिसंबर दिन शनिवार को प्रार्थना सभा के उपरांत 16 सदस्यीय स्काउट गाइड टीम को विद्यालय के प्रबंधक डॉ डीएन सिंह व प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय द्वारा शील्ड एवं मेडल देकर इन मेघावियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान इन छात्रों के सम्मान में तालियों की गड़गड़ाहट से समूचा विद्यालय परिसर गुंजायमान हों उठा। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश मंडल आजमगढ़ द्वारा आयोजित 28वीं मंडलीय स्काउट गाइड रैली 2024 प्रतियोगिता में ज्ञानकुंज की स्काउट गाइड टीम ने जीत हासिल करतें हुए नेशनल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए अपनी सीट पक्की कर लिया हैं। इस दौरान टीम के कैप्टन अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि मंडल स्तरीय प्रतियोगिता को जीतकर अब हमारी टीम नेशनल स्तर की प्रतियोगिता की तरफ आगे बढ़ चुकी हैं। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने का श्रेय टीम कप्तान ने विद्यालय के सभी शिक्षकों सहित टीम के ट्रेनर को भी दिया। कहा कि निश्चित तौर पर हमारी टीम नेशनल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता को भी जीतकर विद्यालय सहित जनपद का नाम रोशन करनें का काम करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ डीएन सिंह व प्रधानाचार्य सुधा पाण्डेय ने संयुक्त रूप से सभी टीम के सदस्यों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए भी यहीं रफ्तार बनाए रखने की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ डीएन सिंह ने बताया कि विद्यालय की स्काउट गाइड टीम निरंतर नया इतिहास रचने का काम कर रही हैं। यह जीत इन छात्रों के आने वाले भविष्य में खासकर रक्षा के क्षेत्र में बहुत ज्यादा काम आएंगी। वही प्रबंधक ने छात्रों को नेशनल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में पुनः जीत दर्ज कर एक नया इतिहास बनाने का मूल मंत्र भी दिया। ज्ञानकुंज एकेडमी के स्काउट गाइड टीम में अभिषेक पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, विपिन यादव, शेख यूसुफ, फैसल, प्रिन्स यादव, आदित्य पासवान, शुभम यादव, आदित्य सिंह, अविनाश चौहान, मयंक यादव, लोकेश कुमार गौतम, पवन प्रताप सिंह, आयुश कुमार सिंह, आदित्य कुमार यादव, अंशुमान सिंह व टीम के ट्रेनर आनंद यादव शामिल रहें।
More Stories
प्राथमिक शाला लालमाटी में धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव
राइज इंटर कालेज के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा
विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी हैं माँ सरस्वती- तहसीलदार