July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शुद्ध पेय जल के लिए तरस रहे है ग्रामीण ,दो वर्षों से अधूरा पड़ा है पानी की टँकी

महुआ बाजार/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शुद्ध पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, दो वर्षो से पेंडिंग पड़ा टंकी, कार्यदाई संस्था आधा अधूरा कार्य छोड़ कर हुआ फुर्र। विकास खण्ड उतरौला अंर्तगत ग्राम पंचायत तिलखी बढ़या में दो वर्ष पहले जल जीवन मिशन द्वारा प्रारंभ हुआ टंकी बनाने का कार्य आज तक पूर्ण नहीं हुआ। बोरिंग करने के बाद चार दिवारी का कार्य शुरू हुआ वह भी आधा अधूरा। भारत सरकार ने शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी वाटर सप्लाई देकर गांवों को हाई टेक बनाना चाहती है साथ ही 500 मीटर से अधिक बोर की बोरिंग करवाने के पीछे सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को विकार रहित शुद्ध पानी मिले जिससे लोगों को दूषित पानी न पीना पड़े। किंतु कुछ ऐसी कार्यदाई संस्था को कार्य मिल गया है जो निहायत ही मनबढ़ प्रवृति के है जिन्हें सासन प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। बताते चले कि नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश (जलजीवन मिशन) के द्वारा दारा इफोप्रोक्शन (जे बी) को कार्य मिला 155.29 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट था जो 24/8/24 को पूरी तरह पूर्ण करना था किंतु आज तक अधूरे कार्य को पूर्ण नहीं किया गया और न ही कोई देखने ही आ रहा है। ग्रामीण भागवत प्रसाद मिश्रा, वेद व्रत मिश्रा, देवेन्द्र कुमार, मिश्रा दिलीप मिश्रा, राधे श्याम यादव, दुर्गा यादव ने बताया कि पूरे गांव के सड़को की स्थित पहले से ही खराब था ऊपर से जल जीवन मिशन द्वारा सड़कों को खोद दिया गया और उन्हें वैसे ही छोड़ दिया गया जिससे कई लोगों को चोट आई और कइयों के मवेशियों को चोटिल होना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि न कोई सुनने वाला है और न ही कोई कार्य आगे बढ़ रहा है इससे तो अच्छा पहले ही था कमसे कम सड़के तो नहीं खुदी थी। ग्रामीणों ने कहा यदि इसके जिम्मेदार इस माह में नहीं आए कार्य पुनः प्रारंभ नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन करने पर विवश होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था की होगी।