कस्टम व एसएसबी द्वारा तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही जारी, चौकी पुलिस के हाथ खाली
सूत्रों की माने तो तस्करों के साथ शीतला पुर व बहुआर चौकी पुलिस की भूमिका संदिग्ध
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। निचलौल थाना अंतर्गत इंडो नेपाल बार्डर से सटे शीतला पुर व बहुआर चौकी क्षेत्र में इन दिनों अवैध तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। कस्टम विभाग व एसएसबी जवानों की संयुक्त टीम ने तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शीतला पुर चौकी क्षेत्र के समीप से 53 बोरी विदेशी मक्का व सात साईकिलें बरामद किया है वही तस्करों द्वारा सीमा शुल्क (कस्टम) अधिनियम 1962 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए उपरोक्त मक्का नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में लाया जा रहा था। सूत्रों की माने तो तस्करों के साथ चौकी पुलिस की भूमिका संदिग्ध होने की वजह से तस्करी के सामानों से उनकी हाथ खाली पड़े है। निचलौल कस्टम अधीक्षक केएन सिंह के निर्देश पर इंस्पेक्टर ज्ञान प्रकाश व 22वीं बटालियन के एसएसबी जवान संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग पर थे। इसी बीच मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बार्डर पिलर संख्या 502/7 के समीप से नेपाल राष्ट्र से विदेशी मक्का तस्करों द्वारा अवैध तरीके से भारतीय सीमा क्षेत्र में लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर कस्टम विभाग व 22वीं बटालियन के एसएसबी जवानों की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त स्थान पर घेराबंदी कर लिया गया। इस बीच सक्रिय तस्करों के कैरियरों द्वारा साइकिल के मदद से विदेशी कुछ सामान भारत में लाया जा था। इस दौरान कैरियर विदेशी मक्का और साईकिल को छोड़कर नेपाल राष्ट्र भागने में सफल रहे। उसके बाद संयुक्त टीम ने थर्ड कंट्री के 53 बोरी विदेशी मक्का व सात साइकिलें बरामद किया है।
इस संबंध में कस्टम अधीक्षक केएन सिंह ने बताया कि तृतीय देश के 53 बोरी विदेशी मक्का और साइकिल को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सीमा शुल्क (कस्टम) अधिनियम 1962 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए विदेशी मक्का नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत सीमा क्षेत्र में लाया जा रहा था।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज