December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाए जाने एवं रैन बसेरे का किया निरीक्षण

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर आमजन को शीतलहर/ठण्ड से बचाव लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि भ्रमण कर चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाए जाने एवं रैन बसेरे में आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों/कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान खुले में रात गुजार रहे लोंगों को रैन बसेंरा में भेजा गयाl यह जानकारी अपर जिलाधिकारी डी0पी0 सिंह ने दी।