February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मानकविहीन सड़क निर्माण से ग्रामीण आक्रोशित, जांच की मांग

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के हैंसर बाजार विकास खंड अन्तर्गत निर्माणाधीन राम-जानकी मार्ग से भगता गांव जाने वाली 400 मीटर लंबी पक्की सड़क पर स्थानीय लोगों ने मानक विहीन कार्य कराए जाने का आरोप संबंधित ठेकेदार के उपर लगाते हुए तीव्र विरोध जताया।
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में इस सड़क पर खड़ंजा था। जिसे उखाड़कर ठेकेदार ने उसी पुरानी ईंट से गिट्टी बना कर उसका उपयोग किया जा रहा है साथ उन्हीं पुरानी ईंटो से ही निर्माणाधीन पक्की सड़क की बेस बनाई जा रही है। इतना ही नहीं बेस बनाने में गिट्टी की जगह मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामवासियों ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत सड़क का निर्माण कार्य हैसर ब्लाक अन्तर्गत राम-जानकी मार्ग से भगता गांव की तरफ 400 मीटर बनाया जा रहा है। सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है। ग्रामवासियों का कहना है कि अगर इसी प्रकार मानकविहीन सड़क का निर्माण होगा तो चन्द दिनों के भीतर सड़क की हालत बदहाल हो जाएगी। ग्रामवासियों का यह भी कहना है कि जब मानकविहीन सड़क बनाने को लेकर ठेकेदार से विरोध जताया गया। तो ठेकेदार द्वारा दो टूक जबाब दिया गया कि सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति धनराशि में से उच्चाधिकारियों को कमीशन भी देना है। ऐसे में मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण कार्य कराना मुमकिन नहीं है। ग्रामवासियों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्य स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की है।