July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फर्जी बीजा देकर रुपया ठगी करने का एजेंट पर लगा आरोप

विदेश भेजने के नाम पर एजेन्ट ने पीड़ित से ठगे एक लाख चार हजार पांच सौ रुपए

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा परसौनी निवासी अकबर अहमद पुत्र अब्दुल ने परसा मलिक थाने पहुंचकर स्थानीय पुलिस को एक लिखित शिकायती पत्र देकर थाना क्षेत्र निवासी एक एजेन्ट पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया। पीड़ित ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि हम प्रार्थी बीते वर्ष 2022 में अपने रिश्तेदार नूर आलम पुत्र महमूद को विदेश भेजने के नाम पर परसामलिक थाना क्षेत्र निवासी एजेंट को एक लाख चार हजार पांच सौ रुपए दिए थे। जिसमे सांठ हजार उसके बैंक खाते में और शेष रकम नगद दिये। जिस पर एजेंट ठगी करते हुए हमको बीजा दिया परन्तु जब मेरे द्वारा उक्त बीजा का आनलाइन जांच कराया गया तो वह बीजा फर्जी निकला जिस पर एजेंट व उसके पिता से पंचायत हुआ जिसमें एजेंट के पिता ने लिए हुए रुपयों को जल्द लौटा देने की बात कहां था। परन्तु एजेंट व उसके पिता द्वारा आज तक ठगी का रुपया नहीं लौटाया गया। पीड़ित ने मामले में जांच कर कानूनी कार्यवाही की मांग किया है। इस सन्दर्भ मे थानाध्यक्ष परसा मलिक उमेश कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान मे है। मामले की जांच कर कार्यवाही किया जायेगा

You may have missed