देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।लखनऊ में 18 दिसम्बर को कांग्रेस द्वारा आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसियों का जत्था वृहस्पतिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय देवरिया से गोरखपुर रवाना हुआ।इस दौरान सम्बोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि भाजपा के कुशासन से देश व प्रदेश की जनता को मुक्ति दिलाने को लेकर जनपद के कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे दम खम के साथ लखनऊ जाएंगे। आज भाजपा संविधान को बदलने की पूरी तरह तैयार खड़ी है, लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता इनके मंसूबे को सफल नही होने देंगे। इसके लिए उन्हें जो भी कुर्बानी देनी पड़े।आज महंगाई चरम पर है, किसान अलग से परेशान हैं, नौजवान नौकरी के लिए दर दर ठोकर खा रहा है।लेकिन यह सरकार केवल देश की जनता को जाति व धर्म की राजनीति में उलझा कर रख रही है। इस दौरान भागीरथी प्रसाद,दीनानाथ भारती,सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, आनंददेव गिरि चुन्नू,डॉ धर्मेन्द्र पांडेय, आलोक त्रिपाठी राजन,गोविन्द मिश्र, सत्यम पांडेय, समीर पांडेय,हर्षित सिंह, मार्कण्डेय मिश्र, प्रेमलाल भारती,सुनील द्विवेदी,मुजफ्फर हुसैन मंसूरी,मधु शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।
More Stories
प्राथमिक शाला लालमाटी में धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव
राइज इंटर कालेज के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा
विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी हैं माँ सरस्वती- तहसीलदार