December 12, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विश्व शौचालय दिवस पर सम्मानित किए गए

मईल/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर भागलपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौना गढ़वा के प्रधान व सचिव विनोद कुमार भारती, एवं केयरटेकर विमली देवी ,को मुख्य विकास अधिकारी पीयूष पांडेय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर संयुक्त रूप से ग्राम प्रधान के साथ सम्मानित किया गया।
विश्व शौचालय दिवस 2024 के अवसर पर सबसे अच्छा सामुदायिक शौचालय , प्रतियोगिता में चयनित होने पर ग्राम प्रधान डॉजनार्दन कुशवाहा को गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी /प्रभारी जिला अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया ।उक्त अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार चौरसिया तथा जिला परियोजना निदेशक , तथा जिला स्वच्छता कोऑर्डिनेटर राजेश मणि प्रशस्ति पत्र दिए जाने के समय सम्मान समारोह में उपस्थित रहे। डॉ जनार्दन कुशवाहा को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर सम्मानित किये जाने पर सभी पत्रकार बन्धुओ ने बधाई दी है।