Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedचार पहिया महिंद्रा शोरूम उद्घाटन से स्थानीय कस्टमर को मिली सुलभ सुविधा...

चार पहिया महिंद्रा शोरूम उद्घाटन से स्थानीय कस्टमर को मिली सुलभ सुविधा :डॉ आर एन ओझा,

वहीं इस शो रूम से महिंद्रा के बोलोरो स्कार्पियो सहित सभी गाड़ी होंगी उपलब्ध

मैरवा(राष्ट्र की परम्परा )
मैरवा स्थित लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज के निकट महिंद्रा शो–रूम उद्घाटन के मुख्य अतिथि रहे रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदधिकारी डॉ आर एन ओझा, वहीं इस अवसर पर शामिल रहे डॉ वी एन शर्मा,जदयू जिला महासचिव मो शोहराब खान, नीरज शाही उपस्थित जनों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया है। जबकि इस दौरान डॉ आर एन ओझा ने अपने संबोधन में कहा की महिंद्रा का शो रूम खुलने से उत्तर प्रदेश एवं बिहार के सीमावर्ती इलाकों के ग्राहकों काफी सहूलियत एवं आसान सुविधा मिलेगी। वही डॉ वी एन शर्मा ने कहा कि महिंद्रा की गाड़ियां आज युवा जनों का पसंद बनी हुई हैं। इस शो रूम के खुलने से ग्राहकों को जिला मुख्यालय के तरफ रुख नही करना पड़ेगा। जबकि यहां पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहेगी।भारत मोटर्स के संचालक/ एजेंसी मालिक मो अनीश ने बताया महिंद्रा कंपनी हर सेगमेंट की कारों को उपलब्ध कराता है। हमारे यहां ई रिक्शा से लेकर ब्लोरो स्कार्पियो सहित सभी गाड़िया उपलब्ध हैं। इसके अलावा भारत मोटर्स शोरूम में आपको इंश्योरेंस फाइनेंस आदि सहित सर्विस की भी सुविधा उपलब्ध हैं। जिससे शोरूम ग्राहकों की पहली पसन्द बना हुआ है। शोरूम पर जो विश्वास ग्राहकों ने किया है। उस विश्वास पर खरा उतरते हुए हमेशा ग्राहक को बेहतरीन सेवा मिलेगा।
इस मौके पर मो रईश मो सऊद,मो सईद अशोक कुमार गुप्ता सूरज गुप्ता पंकज सिंह, शशि सिंह,संजय वर्मा डॉ नसरुल्लाह आलम मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments