बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा बुधवार को प्रांतीय रक्षक दल का 76 वा स्थापना दिवस पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज(IAS) तथा प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश चौहान द्वारा पी आर डी स्वयं सेवकों का नैतिक मान प्रणाम स्वीकार किया गया। परेड का संचालन प्रथम कमांडर शत्रुधन प्रसाद द्वितीय कमांडर रंजीत कुमार तृतीय कमांडर पिंटू कुमार रहे।
कुल चार टोलीयो का संचालन चंद्रशेखर राम,मुकेश कुमार,राजेंद्र कुमार राम,महिला टोली को किरण देवी द्वारा संचालित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी धनेश सिंह यादव साथ में क्षेत्रीय युवक कल्याण अधिकारी राकेश कुमार सिंह,,चंदन सिंह ,शरद कुमार यादव, अमित चौहान ,बड़े बाबू नागेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
More Stories
स्व. सहाय निरंतर वंचितों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करना चाहते थे:पूर्व न्यायाधीश
हिन्दू जनआक्रोश रैली का युवा जनकल्याण समिति ने किया समर्थन
विभागीय गाईडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करें निजी विद्यालय-बी०ई०ओ०