वेतन नहीं मिलने से आउटसोर्सिंग कर्मचारी परेशान.. कहा भूखमरी के कगार पर आ गया परिवार-
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देश के युवाओं, खासकर दलित और पिछड़े वर्ग के युवाओं के साथ आउटसोर्सिंग के नाम पर बड़ी साजिश की जा रही है।आज उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्राइवेट नौकरी के नाम पर आरक्षण खत्म करने का खेल कर रही भाजपा का असली चरित्र बताया है।देशभर में संविदाकर्मियों के सैलरी ना मिलने और छंटनी की खबरें आए दिन आती रहती हैं।कभी यूपी में स्वास्थ्यकर्मी तो कभी गोरखपुर में नगर निगम कर्मचारियों की। उक्त बाते
समाजवादी छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विवेक रंजन ने पत्रकार वार्ता में कहा उत्तर प्रदेश में भी ठेके पर नौकरी पर रखे गए युवाओं की हालत चिंताजनक है। लेकिन सरकारें अपनी नाकामी छिपाने के लिए सभी कार्य ठेके पर प्राइवेट कंपनियों को दे दे रही है जिनपर आरक्षण लागू नहीं है। याद रहे,संविधान हमारी पहचान,आरक्षण हमारी आजादी।
अतः भाजपा सरकार से मांग करता हूं कि आउटसोर्सिंग के नाम पर बेरोजगार युवाओं साथ शोषण हो रहा है इसको जल्द जल्द उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को संज्ञान लेना चाहिए,युवाओं को रोजगार नहीं उसपर मंहगाई की मार। डबल इंजन की सरकार में शराब के ठेके मिले और भाजपा की सरकार में जीएसटी का कर्जा।अब तो उत्तर प्रदेश का हर युवा पूछ रहा है खून चूस कर कौन सा इकोनॉमिक पावर बनाना चाहते हो?
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज