Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरजुवापुर रजवाहा माइनर किसानों के लिए छलवा साबित हुई

रजुवापुर रजवाहा माइनर किसानों के लिए छलवा साबित हुई

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) तहसील क्षेत्र पयागपुर अंतर्गत रजुवापुर रजवाहा माइनर क्षेत्रीय किसानों के लिए छलवा साबित हुई है झाड झंकार से पटा माइंनर के साथ आधी अधूरी बनी पड़ी माइनर में नहीं आया पानी जिससे किसानों को निजी पंपिंग सेट का सहारा लेना पड़ रहा है!
रजुवापुर लालपुर शंभू टिकरी गुरदतपुरवा झाला तरह बैदोरा सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के सैकड़ो किसानों को सिंचाई सुविधा प्रदान कराए जाने के लिए किसानो का खेत अधिग्रहण कर माइनर की खुदाई किया गया था परंतु माइंनर खुदाई के करीब 5 वर्ष बीत गए ना तो माइनर की सफाई कराई गई और ना अभी तक जगह-जगह अधूरी पड़ी रजवाहा का कार्य पूरा कराया गया जबकि क्षेत्र के सूबेदार पांडे फौजदार पांडे तहसीलदार बनवारी रामकुमार पांडे धर्मराज नंदलाल यादव अर्जुन सिंह शिवमंगल सिंह सहित तमाम किसानों ने संबंधित विभाग को पत्राचार भी किया है परंतु आज तक झाड झंखार की सफाई न होने से माइनर में बूंद भर पानी नहीं आया! जिससे किसानों में काफी आक्रोश है!
इस संदर्भ में जब उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसके लिए संबंधित सिंचाई विभाग को पत्राचार का किसानो की समस्या का निस्तारण कराया जाएगा!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments