राजस्व अभिलेख को भी मनबढ़ो ने फाड़ा
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर तहसील में तैनात लेखपाल तहसीलदार सलेमपुर के आदेश पर नवीन परती की पैमाईश करने गए थे कि उसी ग्राम के एक व्यक्ति द्वारा हल्का लेखपाल पर हमला कर दिया गया और राजस्व अभिलेख भी फाड़ दिया गया । पूरा प्रकरण इस प्रकार है ग्राम शीशवा दीक्षित थाना सलेमपुर तहसील सलेमपुर निवासी अखिलेश तिवारी पुत्र बृजबिहारी तिवारी के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर ग्राम सभा स्थित नवीन परती भूमि के पैमाईश की मांग की थी जिसपर तहसीलदार सलेमपुर के आदेश पर हल्का लेखपाल अतुल कुमार अपने सहयोगी लेखपाल सत्यानंद तिवारी और कानूनगो के साथ मौके पर पहुंच पैमाईश करने लगे तभी इसी गांव निवासी सत्यदेव तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी , ऋषिकेश तिवारी पुत्र सत्यदेव तिवारी द्वारा पैमाईश रोकते हुए लाठी डंडा लेकर लेखपाल अतुल कुमार पर हमला कर दिया गया साथ ही भद्दी भद्दी गाली भी दिया गया और इनके हाथ से राजस्व अभिलेख छीन कर फाड़ दिया गया किसी तरह लोगो के बीच बचाव करने पर लेखपाल वहां से सुरक्षित वापस आए । अब लेखपाल अतुल कुमार द्वारा इसकी शिकायत सलेमपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर की गई है ।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज