22 दिसम्बर को गोरखपुर पहुंचे अंगद मद्धेशिया जिला सह-संयोजक
मद्धेशीय कान्दू बैश्य समाज के अधिकार हेतु 22 दिसम्बर को सौंपा जाएगा ज्ञापन महारैली को सफल बनाने की अपील
संबाददाता कुशीनगर
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) उक्त बातें जनपद में मंगलवार को जन सम्पर्क करने आये मद्धेशीय कान्दू बैश्य महासभा जनपद देवरिया के जिला सह-संयोजक अंगद मद्धेशिया ने पत्रकारों से बार्ता में कही जनपद में मद्धेशिया कान्दू हलवाई समाज को जागरूक करने हेतु मंगलवार को आये अंगद मद्धेशिया ने कहा कि 22 दिसम्बर दिन रविवार को गोरखपुर में हूंकार महारैली का आयोजन किया गया है इसी को सफल बनाने हेतु देवरिया कुशीनगर महराजगंज और गोरखपुर के शहरों व गांवों में मद्धेशिया कान्दू हलवाई बैश्य समाज के लोगों से लगातार संपर्क कर रहा हूं तथा संगठन से मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे समाज के लिए समर्पित है सरकार से मांग है कि संबिधान में जो अधिकार हमारे समाज के लिये मिला है उसे लागू किया जाय उद्योग धंधे नौकरी व्यापार और शिक्षा में आरक्षण की सुविधाएं लागू किया जाय समाज की सुरक्षा की भी गारंटी सरकार को देनी होगी यह हमारी मागें है तन-मन-धन से हौसलों को मजबूत बनाने हेतु भारी संख्या में 22दिसम्बर को गोरखपुर पहुंचे इस महारैली में राष्ट्रीय व प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी गण मुख्य रूप से भाग लेंगे ।
More Stories
चार पहिया महिंद्रा शोरूम उद्घाटन से स्थानीय कस्टमर को मिली सुलभ सुविधा :डॉ आर एन ओझा,
देवकली में महिला एवं बाल सभा का आयोजन
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छात्रा की मौत