बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर ढाले से सटे हनुमान मंदिर के समीप स्कूल से पढ़कर घर जा रही पांच वर्षीय प्रियांजल पुत्री स्व. बृजेश गोंड की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर , घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। इस बाबत बैरिया एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बोलेरो चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
नीट क्वालिफाई छात्र को प्रबंधक ने किया सम्मानित
कुशीनगर में मंत्री जयंत चौधरी ने की कौशल विकास योजनाओं की समीक्षा, मॉडल आईटीआई व श्रमशक्ति निर्यात पर हुआ विचार-विमर्श
कसमापुर में युवक पर जानलेवा हमला, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग तेज