
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
फाजिलनगर कस्बे के बघौचघाट मोड़ पर कुशीनगर के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।
पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री सामूहिक विवाह समारोह तमकुहीराज में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान भाजयुमो कुशीनगर के जिलापाध्यक्ष व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सत्यम शुक्ला और पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फाजिलनगर पशुपति जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए गाजे बाजे के साथ तैयार थे। जैसे ही प्रभारी मंत्री बघौचघाट मोड़ पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। स्वागत के बाद मंत्री ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सुभासपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप राव, फाजिलनगर मंडल उपाध्यक्ष विजय मिश्रा, सुभासपा से रत्नेश सिंह धीरज, मण्डल महामंत्री दुर्गेश सिंह, संतोष वरनवाल, भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष विकास गुप्ता, भाजयुमो से प्रिंस सिंह राजपूत, जसबीर सिंह, नितेश मिश्रा, ग्रामप्रधान नागेंद्र गुप्ता, राज तिवारी, सुभासपा से अतुल पाण्डेय सहित ढेरों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन शुरू, पात्र युवक-युवतियों को मिलेगा एक लाख रुपये का लाभ
वृक्षों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित, 12 जुलाई को होगी नीलामी प्रक्रिया
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना: लाभ जारी रखने के लिए लाभार्थियों को देना होगा शिक्षा प्रमाण