February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

साधन सहकारी समिति बदहाल होने से किसानो की मनसा पर फिर रहा है पानी

सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।साधन सहकारी समिति बदहाल होने से किसानो की मनसा पर पानी फिर रहा है। वही जिम्मेदार का कहना कि खाद बीज रखने दुर्घटना का भय बना रहता है।
विकासखंड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत मनुवागढ़ में स्थापित साधन सहकारी समिति का भवन पिछले छः सालों से बंद होने के कारण किसानो को अप्रमाणित खाद बीज खरीदारी करने को विवश है। यह भवन जो दस गांवो का साधन है।जिसमें मनुवागढ़,ओबरीडीह, जाफरपुर, पलई,रहमतपुर,देवरिया आदम,जिगनी,कथरहा एवजपुर, मददौचौरा,कुरथुआ के किसानों के लिए अनाज भंडारण, उर्वरक वितरण और अन्य कृषि संबंधित सुविधाओं का मुख्य केंद्र है। बदहाल स्थिति के कारण किसानों की चिंता का कारण बन गया है।”
भवन की हालत अत्यन्त दयनीय है। छत से प्लास्टर गिरता रहता है, और अंदर जाना भी खतरे से खाली नहीं है। डर लगता है कि कब ये भवन गिर जाएगा।।कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। बारिश के समय हालात और भी बदतर हो जाती है। हमें जरूरी सामान लेने में भी मुश्किलें आती हैं।
समिति के सचिव राम बहादुर ने बताया कि हमने कई बार इस मुद्दे पर उच्च अधिकारियों को सूचित किया है। भवन की मरम्मत के लिए फंड का आवंटन किया जाना चाहिए। हमारी पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द इसका समाधान हो।”
“यह मामला अब सिर्फ एक भवन का नहीं, बल्कि किसानों की सुरक्षा और सहूलियत से जुड़ा हुआ है। अगर जल्द ही प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है, तो यह जर्जर भवन कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। देखना होगा कि प्रशासन कब इस पर कदम उठाता है।
एडिओं क्वापरेटिब नीरज सिंह ने बताया कि शासन स्तर पर भवन को मरम्मत कराने के लिए पत्र लिखा गया है और खाद बीज के लिए दूसरे समिति से स्टेच मेंट कर दिया गया है।