![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2024/12/1001091146-1024x768.jpg)
सुखपुरा /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय पुलिस टीम द्वारा लूट के 50,000 रूपये(पचास हजार रुपए) बरामदगी करते हुए 24 घण्टे के अंदर लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया।घटना करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा योगेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सुखपुरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।बता दें कि शुक्रवार को भरत वर्मा भारतीय स्टेट बैंक के सुखपुरा शाखा से पचास हजार रुपया निकाल कर अपने घर बघेवा जा रहे थे।कि भलुही पुल के पास पहुंचे ही थे, कि पीछे से एक युवक उनका झोला लेकर भग गया। उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस को दिया । प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने मौका मुआयना करते समय मौके से एक पैर का चप्पल बरामद किया था ।जिसके अधार पर पुलिस बैंक समेत अगल बगल लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया।स्टेट बैंक की शाखा के सीसीटीवी फुटेज जब देखा गया। तो जिसमें एक युवक जो बैंक से ही उनके पीछे लगा हुआ था।उसके पैर मे भी वहीं चप्पल दिखाई दिया जो घटना स्थल से बरामद हुआ था । पुलिस ने उक्त युवक की पहचान सुखपुरा निवासी जितेंद्र गोंड पुत्र रमन गोंड के रुप में हुई। पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने घटना करना स्वीकार कर पूरे पचास हजार रुपया अपने घर से चावल के डाम मे छिपाकर रखा था ।उसे पुलिस को वापस कर दिया। पुलिस की मानें तो युवक आनलाईन लोन लिया था जिसको जमा नहीं कर पा रहा था।लोन जमा करने के लिए वह कई दिनों से इस तरीके की घटना करने के फिराक में था। रविवार को उक्त युवक को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा कांस्टेबल हृदय प्रसाद, दिनेश चौधरी व रंजू यादव शामिल रहे।
More Stories
प्राथमिक शाला लालमाटी में धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव
राइज इंटर कालेज के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा
विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी हैं माँ सरस्वती- तहसीलदार