July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मिष्ठान दुकान के कर्मचारी को मनबढ़ो ने पिटा मुकदमा पंजीकृत

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)

सलेमपुर नगर स्थित कनक स्वीट्स पर देर रात कुछ मनबढ़ो ने सामग्री देने में देरी होने पर कनक स्वीट्स के एक कर्मचारी को बुरीतरह पीट दिया जिसमे कर्मचारी को गंभीर चोट आई इस घटना की सूचना किसी ने सौ कदम दूर स्थित सलेमपुर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाई । इस प्रकरण में सलेमपुर पुलिस ने दुकान स्वामी विक्रम गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए प्रियांशु पाण्डेय पुत्र राजेश्वर पाण्डेय निवासी ग्राम माधवपुर थाना सलेमपुर और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जिसमे भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, के तहत भी मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।