किसानो की लड़ाई लड़ेगी सपा-विजय रावत
रामजानकी मार्ग भूमि अधिग्रहण मे किसानो के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व मे किसानो का प्रतिनिधी मंडल बरहज तहसिल दिवस पर एस डी एम बरहज को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की किसानो का मुआवज़ा नही मिला तो सड़क पर उतर कर धरना देने का काम करेंगे। भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है और किसानो पर अत्याचार कर रही है किसानो की ज़मीन का नोटिस देकर अब क़ह रही है की आपका ज़मीन पहले से अधिग्रहित है, अगर किसानो की जमिन का उचित मुआवज़ा नही मिला और जो कटौती हो रही है वह बन्द नही हुई तो चौदह तारीक से बरहज देवरिया बाई पास पर क्रमिक अनशन पर बैठने का काम करेंगे। इस दौरान रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव , राजा राम यादव, सत्येन्द्र यादव सत्या, विपिन सिह, अमित प्रधान, रामअशिष यादव, सुरेश राजभर, विकास यादव, महावीर गुप्ता, विकास यादव, अजित प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित थे।
More Stories
डा. कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’ का नाम ओएमजी बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज
लो वोल्टेज व ब्रेक डाउन से नगर की जनता को मिलेगी राहत
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न