
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विकास खंड बैतालपुर के सभी गांवों में 21वीं पशुगणना हेतु 15 गणनाकारों की नियुक्ति किया गया है। पशु चिकित्सालय बैतालपुर पर गणनाकारों को पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिग्विजय यादव,पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी एवं फार्मासिस्ट राकेश कुमार भारती ने पशु गणना हेतु किट वितरित किया। किट में बैग के साथ पशुगणना अनुसूची व पशु पहचान पुस्तिका के साथ, मोबाइल फोन का पावर बैंक आदि दिया गया। सुपरवाइजर डॉ दिग्विजय यादव ने सभी गणनाकारों को पहचान पत्र जारी किया एवं पशुगणना संबंधी जानकारी दिया। गणनाकारों द्वारा सभी पालतू पशुओं एवं पक्षियों की गणना ओटीपी के माध्यम से आनलाइन करेंगे। आवारा पशु की भी गणना किया जाएगा। जनसहयोग से पशु गणना का कार्य शत प्रतिशत संभव हो सकेगा। जिससे पशुपालन विभाग की योजनाओं को सही तरीके से भविष्य में बनाने में मदद मिलेगी। इस मौके पर गणनाकार रजनीश यादव,धर्मेंद्र यादव,अनुराग मणि,चेतन मणि,धनंजय राय,सुनील कुमार,अभिषेक मणि,पंकज मणि,योगेश कुमार व गंगेश पटेल आदि उपस्थित रहे।