
कांग्रेसियों ने मनाया डॉ आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। डॉ० आम्बेडकर का सम्पूर्ण जीवन देश व समाज सेवा के लिए समर्पित रहा।उक्त बातें कांग्रेस कार्यालय पर डॉ आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान जिला महासचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा।उन्होंने कहा कि उनके सिद्धांतो पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव बदरे आलम ने कहा कि डॉ० आंबेडकर ने समाज से छुआछूत मिटाकर सबको सम्मान दिलाने का काम किया। अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला चेयरमैन इस्लाम खान ने कहा कि संविधान में सर्व समाज के लिए कानून बनाकर आम्बेडकर ने देश को मजबूत करने का काम किया। युवा कांग्रेस के स्टेट मीडिया कोआर्डिनेटर सत्यम पांडेय ने कहा कि आज समाज अमन चैन का जीवन जी रहा है व डॉ० आंबेडकर की देन है।कार्यक्रम को चन्द्रमोहन पांडेय,लालसाहब यादव, सत्यम पाण्डेय, चुन्नू श्रीवास्तव, डॉ नरेन्द्र यादव, यूसुफ खान,अशरफ अली,अंसारुल हक,पवन यादव, रमाकांत,सुरेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!