Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताना बेहद...

बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताना बेहद जरुरी- एडीजे

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। बदलते परिवेश में यह बेहद आवश्यक है कि बच्चे की सुरक्षा को लेकर हम अलर्ट रहें। बच्चे को पहले से ही गुड टच और बैड टच के प्रति सावधान करना चाहिए। यह बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने कही। वह बुधवार को जनपद न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन में द माइंडस्केप एकेडमी, नेहिया खुर्द-बुजुर्ग, खलीलाबाद में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कुछ घटनाओं में मासूम कुछ समझ नही पाते कि उनके साथ क्या हो रहा है। बच्चे की दिनचर्या का भी अभिभावक को जरुर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम के बारे में विस्तार से बताते हुए मोबाइल का कम से कम उपयोग करने की बात कही।
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य जन-जन तक विधिक सेवा मुहैया कराना है। उन्होंने मेडियेशन, लोक अदालत के विषय में जानकारी दिया। उन्होंने असहाय व निर्धन व्यक्तियों को न्याय से संबंधित मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय के प्रबंधक श्रवण कुमार अग्रहरि ने उपस्थित आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर मंजू गुप्ता, कोऑर्डिनेटर संजय कुमार तथा अभिनव मिश्रा, संदीप यादव, संतोष मिश्रा, प्रिया यादव, अपराजिता सिंह, मानसा, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार शहंशाह, फैजी सहित प्राधिकरण के शैलेन्द्र कुमार व वीरेंद्र कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments