July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सेवा से संतप्तिकरण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के तहत हुजूरपुर विकास खण्ड के लौकाही में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व जिलाधिकारी मोनिकारानी रहीं।जिलाधिकारी ने विधायक व प्रमुख अजीत प्रताप सिंह के साथ विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टालों का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जनहित के कार्यो मे तेजी लाने के निर्देशदिये।विधायक सुभाष त्रिपाठी ने लोगों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कैंप मे बालविकास पुष्टाहार विभाग द्वारा महिलाओंकी गोदभराई व बच्चोंके अन्नप्राशन का कार्यक्रम कराया गया।विधवा, विक्लांग व वृद्धा पेंशन के छुटे लाभार्थियों को चिन्हित किया गया।किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों को योजना से जोडने के लिए उनके फार्म आनलाइन कराए गए व योजना का लाभ पा रहे किसानों की केवाईसी कराई गई।कै़प मे कुल.सत्ताईस विभागों के स्टाल लगाए गए थे जिनमें बालविकास एंव पुष्टाहार,पंचायतीराज,सिचाई,समाज कल्याण ,स्वास्थ्य आदि के स्टालो पर लोगों की भारी भीड़ दिखी।इस दौरान हुजूरपुर खण्ड विकास अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव पयागपुर खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पांडे सी एच सी अधीक्षक आभास अंकुर श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा भाजपा नेता महेंद्र पाठक, अश्वनी सिंह वा क्षेत्र के सभी प्रधानगण ब्लॉक के सभी कर्मचारी वा लाभार्थी उपस्थित रहे ।