July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रदर्शन के दौरान आंदोलकारियो और आरपीएफ के साथ हुई झड़प

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। रेवती रेल आंदोलन के तहत बुधवार के दिन गच्चर के साथ प्लेटफार्म पर प्रदर्शन के दौरान आंदोलकारियो और आरपीएफ के साथ हुई झड़प के मामले में आरपीएफ के हेड कांस्टेबल रामजीत चौधरी के तहरीर पर महावीर तिवारी के खिलाफ रेवती थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया गया है कि तिवारी ने अभद्र व्यवहार करते हुए जानमाल की धमकी दी।पुलिस ने 121(1),352 व 351 बीएनएस की धारा लगायी गयी है।एसओ रोहन राकेश सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।आंदोलन के संयोजक लक्ष्मण पाण्डेय ने कहा कि रेल पुलिस खुद माहौल बिगाड़ने का कार्य किया।जबकि प्रदर्शन करने वाले लोग अपने टेंट में आ चुके थे। रेवती रेलवे स्टेशन बहाली के मांग को लेकर भुख हड़ताल पर बैठे 11 वें भूख हड़ताली ओम प्रकाश कुंवर मुन्नु का 6 वें दिन बुधवार को स्वास्थ्य बिगड़ गया।सीएचसी रेवती के चिकित्सक डाॅ.बद्रीराज यादव ने उन्हें एबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया।अब 12 वें भुख हड़ताली के रुप में सीताराम ने भुख हड़ताल प्रारम्भ किया।

You may have missed