बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार को अपराह्न करीब एक बजे स्थानीय गाँव के शहीद बाबा स्थान के सामने रतसर -एकइल मार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करीब सौ मीटर दक्षिण विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कमांडर जीप ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक महिला समेत उसका पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद कमांडर जीप गाड़ी लेकर फरार हो गया। घायलों को स्थानीय लोगो ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया लेकिन चिकित्सक के न होने के कारण घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक गड़वार थाना क्षेत्र के सिकरिया कलां गांव निवासिनी पूनम बर्मा 38 वर्ष अपने पुत्र अरुण बर्मा 20 वर्ष के साथ अपने मायके पूर से करीब 1 बजे ससुराल सिकरिया कलां जा रही थी।ज्योंहि वे लोग रतसर एकइल मार्ग पर शहीद बाबा स्थान के सामने पहुंचे त्यों ही रतसर के तरफ से तेज रफ्तार आ रही कमांडर जीप ने टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक सवार माँ बेटे सड़क पर गिर कर छपटपटाने लगे। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को उठाया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन विगत कई वर्षों से चिकित्सक विहीन चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने हाथ खड़े कर दिए और घायलों को जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज