देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलामुख्यालय स्थित शहीद संग्रहालय पर बुधवार को जनपद के समाजसेवियों ,राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासभा फोरम के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामविलास प्रजापति ने की । बैठक मे अमर शहीद विद्यार्थी रामचंद्र प्रजापति सम्मान रथ यात्रा का भव्य तरीके से स्वागत करने की रणनीति को अन्तिम रूप दिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए रामविलास प्रजापति ने कहा कि पांच नवम्बर को संग्रहालय से चली यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न जनपदों का भ्रमण करते हुए पांच दिसंबर को संग्रहालय पर सुबह दस बजे पहुचेगी, जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। इस अवसर पर एक सभा का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि संग्रहालय परिसर मे शासन द्वारा पर्यटन कार्यालय का निर्माण कर शहीद के नाम को लुप्त करने की शाजिश की जा रही है । परिसर को बचाने के लिए विगत दिनो सामाजिक संगठनों,राजनीतिक दलो द्वारा धरना-प्रदर्शन और भूखहडताल कर तथा ज्ञापन देकर शासन से मांग की गयी कि इस परिसर मे कोई निर्माण कार्य न किया जाय। किन्तु शासन ने संज्ञान मे नही लिया ।इसी संदर्भ मे यह यात्रा निकाली गयी हैं, यात्रा का नेतृत्व तिंदवारी बांदा के पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति,दिलीप चौधरी और देवारावत कर रहे है ।उन्होंने कहा कि बलिया से चलकर यह यात्रा पांच दिसंबर को देवरिया मे प्रवेश करेगी । भागलपुर मे यात्रा का स्वागत होगा और वहां से यात्रा जुलूस की शक्ल मे जिलामुख्यालय स्थित शहीद संग्रहालय पर पहुंचेगी ।बैठक मे पृथ्वीनाथ प्रजापति ,जयनाथ प्रजापति ,मुन्ना,मुरारी प्रसाद, डाक्टर नथुनी प्रसाद, एडवोकेट हरिओम, केदार, ग्यानचन्द, रामनयन, बलिराम, सुभाषचंद्र, शैलेन्द्र, राजेन्द्र, रामनिवास अवकाशप्राप्त अध्यापक ,सुरेन्द्र मोहन, सुरेश बडे बाबू आदि उपस्थित रहे ।
More Stories
मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजन के लाभार्थियों को विधायकगण ने दिया प्रमाण पत्र
जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल