
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में 5 दिसंबर वृहस्पतिवार को हिंदू रक्षा संघर्ष समिति, भारतीय जनता पार्टी व अन्य हिंदूवादी संगठनो द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर वृहद जन आक्रोश रैली आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शन में जनपद के गांव- नगर से हजारों लोगों के जुटने की उम्मीद है।
जन आक्रोश सभा की तैयारी को लेकर मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर एक बैठक कर चर्चा की गई कि विगत कुछ समय से बांग्लादेश में रह रहे हिन्दूओं का लगातार उत्पीड़न हो रहा है। हिन्दू संतों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उनके पूजा स्थल, मंदिर आदि पर इस्लामिक कट्टरपंथी निरंतर हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को आतंकवादी की तरह व्यवहार करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। उनके साथ अमानवीय बर्बरता की जा रही है।
युवा नेता सौरभ पांडेय ने कहा कि विगत कुछ समय से मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार में हिन्दुओं के घरों में तोड़फोड़, आगजनी के साथ ही उनके परिजनों पर हमले व मातृशक्ति के साथ दुराचार की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं।
जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि बंग्लादेश में हिन्दू नाम रखने वालों के साथ मारपीट व उनके व्यवसाय पर हमले हो रहे हैं। उनके पूजा स्थलों को अपवित्र किया जा रहा है। इन घटनाक्रमों से भारत समेत सम्पूर्ण विश्व में रह रहे हिन्दूओं में आक्रोश व्याप्त है। वहीं तथाकथित अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जैसे आंख बंद किए हुए है। उनका मौन ऐसे संगठनों की भूमिका को सन्देहास्पद सिद्ध करता है।
इसलिए देशभर में हिन्दू समाज ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए इस विषय को स्थानीय प्रशासन के माध्यम से संज्ञान में लाकर केंद्र सरकार से आवश्यक कार्रवाई की मांग की जाएगी। सम्पूर्ण हिन्दू समाज बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू भाई-बहनों के साथ है।
आक्रोश सभा के बाद सभी लोग जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगें। बैठक में प्रमुख रूप से विजय प्रताप सिंह, एडवोकेट मुकेश गोंड, अत्रेश श्रीवास्तव, संयोजक गौरव निषाद, सौरभ पाण्डेय, हरिशंकर भट्ट, अजय चौरसिया, चंदन सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’