Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफुटबॉल टीम के अंडर 20 में नेशनल कैंप में खेलेगी सरिता

फुटबॉल टीम के अंडर 20 में नेशनल कैंप में खेलेगी सरिता

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। बघौचघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्मी पट्टी स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज की फुटबॉल टीम में खेलने वाली सरिता राय का चयन भारतीय महिला फुटबॉल टीम के अंडर 20 में भारतीय टीम के कैंप के लिए हुआ है। इनके चयन होने से कॉलेज के छात्र-छात्राओं समेत पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। और सभी लोग उनके कोच जयकुमार राव की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। बलिया जनपद के तंगुनिया निवासी श्रीराम राय की बेटी सरिता राय करीब 2 वर्षों से बघौचघाट थाना क्षेत्र के बसडिला मैनुद्दीन गांव में रह रही है। और यही से आकर अपने प्रशिक्षक जयकुमार राव की देखरेख प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। सरिता अब तक यूपी टीम से सीनियर नेशनल चैंपियनशिप भी खेल चुकी है। भारतीय महिला फुटबॉल टीम के अंडर 20 में नेशनल कैंप के लिए होने वाली ट्रायल 10 से 16 दिसंबर तक बेंगलुरु में आयोजित होगा।इस क्षेत्र का गौरव है कि महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का डंका पूरे प्रदेश में बज रही है।फुटबॉल खेल प्रशिक्षक जयकुमार राव द्वारा अब तक करीब दो दर्जन से ज्यादा महिला फुटबॉल खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय टीम में अपने खेल की जादू बिखेर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments