सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के मानीगढ़ा के प्राथमिक विद्यालय मौहरवा में छात्रों के शैक्षणिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए मासिक टेस्ट का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कक्षा 4 से 5 तक के छात्रों ने भाग लिया। टेस्ट का उद्देश्य छात्रों की विषयगत समझ को जांचना और उनकी कमजोरियों को पहचान कर सुधार की दिशा में कदम उठाना था। प्रधानाध्यापक विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र शिक्षक मंडल द्वारा तैयार किया गया, जिसमें हिंदी, गणित, पर्यावरण और अंग्रेजी जैसे प्रमुख विषयों को शामिल किया गया। परीक्षा के दौरान छात्रों ने अनुशासन और समर्पण का परिचय दिया। विद्यालय के अध्यापक कनौजिया प्रसाद ने कहा,”मासिक टेस्ट छात्रों की प्रगति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह न केवल उनकी पढ़ाई का आकलन करने में मदद करता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है।” परीक्षा में प्रथम स्थान बिधयांशी, द्वितीय रोहित और तृतीय स्थान पर अंजलि और शिवानी संयुक्त में रूप से रही।शिक्षक और अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की, क्योंकि यह बच्चों की शिक्षा में निरंतरता बनाए रखने में मदद करता है।इस प्रकार, मासिक टेस्ट ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच आपसी सहयोग और शिक्षा के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित किया।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव