महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पतरेगवां मे अधिग्रहित बाई पास के निर्माण का काम इन दिनों चल रहा है जिसमे ऐसे दर्जनों किसानों की कई एकड़ फसल पर बुलडोजर चलाकर नुकसान कर दिया गया है जिनका जमीन अधिग्रहित ही नही किया गया था।
हनीफ अली, राम वेलाश ,रमायन , रवि,चंद्रभान आदि करीब आधा दर्जन से अधिक किसानों ने बताया कि हम लोगो का जमीन अधिग्रहण की गई भूमि की सीमा के बाहर है फिर भी लापरवाही या अंधेरगर्दी के चलते हम लोगों के खेतों की खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया गया है। ऐसे में जब तक हमे हमारी नुकसान का भरपाई नही हो जाता तब तक हम स्थानीय प्रशासन का विरोध करते रहेंगे। हल्का लेखपाल जनार्दन ने बताया कि मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्या को त्वरित निपटारा कराया गया है जिनका नुकसान हुआ है ठेकेदार द्वारा क्षतिपूर्ति करने पर सहमति बनी है। दूसरा सवाल मुआवजा कम जमीन का मिला है जबकि अधिक जमीन अधिग्रहित की गई है। सबके समस्या का समाधान हो जाएगा।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती