July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शौर्य दिवस पर पंच दीप प्रज्जवलित कर बलिदानी श्रीराम भक्तो को याद करेगी हिंदू महासभा -बी.एन तिवारी

नई दिल्ली,(राष्ट्र की परम्परा)अखिल भारत हिन्दू महासभा 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए देश भर में दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में बलिदान हुए श्रीराम भक्तों को याद करते हुए उन्हें नमन करेगी। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि हिन्दू महासभा हर साल 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए बलिदानियों की शौर्य गाथा को जन जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने हिन्दू महासभा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से 6 दिसंबर की शाम अपने अपने घरों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों में बलिदानी श्रीराम भक्तों की स्मृति में पांच दिये जलाकर बलिदानियों को नमन करने और श्री कृष्ण जन्मभूमि तथा काशी विश्वनाथ मंदिर को विधर्मी प्रतीकों से मुक्त करवाकर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की तर्ज पर भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया है।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू महासभा ने जिस तरह 70 वर्ष तक न्यायिक वाद लड़कर श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का शताब्दियों पूर्ण स्वप्न साकार किया, उसी तरह श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा और काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में भी भव्य मंदिर निर्माण का स्वप्न साकार करेगी। बी एन तिवारी ने उन लोगों पर तंज कसा, जो हर मस्जिद में शिवालय नहीं ढूंढने की सलाह देते हैं। उन्होंने कहा कि मुगलों के भारत पर आक्रमण के बाद से लेकर 15 अगस्त 1947 तक के उन सभी देवालयों को हिन्दू महासभा वापस लेगी, जिन्हें तोड़कर मस्जिद निर्माण किया गया है।
बी एन तिवारी ने बताया कि हिन्दू महासभा के सभी प्रदेश अध्यक्षों को अपने अपने प्रदेश और जिला पदाधिकारियों और सभी कार्यकर्ताओं को पंच दीप जलाकर श्री राम भक्तों को नमन करने का संदेश पहुंचाने और देश भर में इस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने का निर्देश जारी कर दिया गया हैं। उन्होंने सम्भल में मस्जिद के सर्वेक्षण के न्यायिक आदेश का विरोध करने और पथराव करने वाले तत्वों को न्यायपालिका और संविधान विरोधी घोषित करते हुए ऐसे समस्त अराजक तत्वों को गैरजमानती धाराओं में गिरफ्तार करने की मांग की है।
हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने भी सम्भल प्रकरण पर अराजक तत्वों की हिंसा और पथराव की कड़ी निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार से ऐसे तत्वों से निपटने हेतु कठोर कदम उठाने की मांग की। उन्होंने हिन्दू महासभा की देश भर की महिला कार्यकर्ताओं से हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के निर्देश का पालन करते हुए शौर्य दिवस 6 दिसंबर को पांच दीपक जलाकर बलिदानी श्रीराम भक्तों के बलिदान का स्मरण करने का आह्वान किया है।