बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) तहसील पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत शासन की तरफ से धान क्रय केंद्र प्रभारियों को मिले धान खरीद के लक्ष्य की जानकारी के लिए उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने विपणन शाखा विशेश्वरगंज धान क्रय केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्था देखी ! और कहां की शासन की तरफ से मिले लक्ष्य को पूरा करने का केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया!
उप जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील पयागपुर क्षेत्र में कुल 14 धान क्रय केंद्र संचालित हैं सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि मिले धन खरीद के लक्ष्य को पूरा करें तथा किसानों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाए ज्यादा से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलती रहे !उन्होंने बताया कि खुले धान क्रय केंद्र का जोड़-तोड से निरीक्षण का अभियान चल रहा है किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी!
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती