December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्कूल से घर जाने के लिए निकली बालिका गायब

सिकंदरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कठघरा जमीन कठघरा निवासिनी 8 वर्षीय खुशी पुत्री चंदन गोड शुक्रवार को घर से पढ़ने के लिए गई थी और छुट्टी के बाद बाइक सवार पहुंच और खुशी को अपने साथ लाकर काफी पिलाया और खुशी को लेकर अपने साथ चल दिया यह बात खुशी के साथ पढ़ने गई 4 वर्षीय चचेरी बहन और खुशी का भाई 12 वर्षीय किशन ने ले जाते हुए खुशी को देखा और अपनी बात अपने घर वालों को बताई उसके बाद घर वालों ने पुलिस को फोन किया चौकी प्रभारी मालदा शिव मूर्ति तिवारी सबसे पहले मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर और क्षेत्राधिकार सिकंदरपुर को घटना से अवगत कराया दोनों लोग घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चले गए और वहां जाकर बच्चों से पूछताछ किया और उन लोगों के बताए हुए बातों को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दिया थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच किया जा रहा है अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं
प्राथमिक विद्यालय और कठमुक्तेश्वर धाम मंदिर एक ही प्रांगण में है और वहा प्रतिदिन माँगलिक कार्यक्रम होते हैं मंदिर के प्रांगण में वहां भीड़भाड़ लोगों की लगी थी इस बीच किसी ने लड़की को उठा लिया और लेकर चला गया यह विद्यालय सिकंदरपुर बेल्थरा रोड के मध्य में रोड पर ही स्थित है।