
जैतीपुर/शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गुरुवार को कस्बा गढ़िया रंगीन में पति-पत्नी में आपसी विवाद हो गया। मामला थाने पहुंचा। परेशान पति भी अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचा, तो उसकी किसी बात को लेकर थाना प्रभारी से कहासुनी हो गई। आरोप हैं कि थाना प्रभारी ने युवक को जमकर पीटा। पुलिस द्वारा अपने कार्यकर्ता को पीटे जाने की खबर पाकर करणी सेना के जिला अध्यक्ष शालू पाठक ने कार्यकर्ताओं के साथ थाने के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों की भीड़ लग गई।सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया मौके पर पहुंचे।उन्होंने तीन दिन में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।बता दें कि गढ़िया रंगीन निवासी प्रियांशु मिश्रा का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।वह अपना पक्ष रखने थाना प्रभारी के पास गए थे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस