December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नाबालिग लड़की के हत्यारों की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन

उतर प्रदेश मे कानुन व्यवस्था ध्वस्त -विजय रावत

दोषियों पर हो कड़ी कार्यवाही -विजय रावत

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व मे बरहज बाई पास पर भ्र्ष्ट कानुन व्यवस्था व देवरिया जिले मे हो रही लगातार हत्याओं व नाबालिग लड़की के हत्यारों की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की उतर प्रदेश मे कानुन व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, जिसकी देन हैं कि आए दिन लुट, हत्या व बलात्कार हो रहे है। भटनी ब्लाक मे नाबालिग बालिका के साथ हुई घटना बहुत ही दुःखद व जघन्य घटना है, मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना ने सबको झिझोड़ कर रख दिया है।
विजय रावत ने बताया कि अगर पुलिस सक्रिय रहती तो यह घटना नहीं हुई होती, इस लिए अपराधियों की गिरफ़्तारी के साथ साथ उन पुलिस वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए जो इस घटना मे लापरवाही बरते है। अगर गिरफ़्तारी व दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी आन्दोलन करेगी। इस दौरान मुख्य रूप से अमित प्रधान, सजय सिह, अजित प्रसाद, इमामुदीन खा, राहुल सिह, सनोज यादव, रामसजन, वीरेन्द्र कुमार, हाँफीजी, हरिकेष यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।