भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के भागलपुर विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की क्विज़ प्रतियोगिता प्रा0वि0 भागलपुर प्रथम पर एआरपी गण की देख रेख मे सम्पन्न हुई।इस प्रतियोगिता मे विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लगभग सैकड़ों विद्यार्थियो ने भाग लिया।परीक्षा के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी भागलपुर सत्यप्रकाश कुशवाहा के निर्देशन मे प्रश्न पत्र तैयार किए गये थे।कुल तीन कक्षों मे परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।
परीक्षा के उपारान्त उसी दिन दोपहर दो बजे से मूल्यांकन कार्य हुआ।यह परीक्षा कार्यक्रम विज्ञान विषय के एआरपी अमित कुमार शर्मा और आमोद कुमार सिंह के देख-रेख मे सम्पन्न हुई।समाचार लिखे जाने तक परिणाम की घोषणा नही हुई थी।
इस अवसर पर एआरपी डा0 पंकज-प्राणेश, एआरपी संजय कुमार राव और अजय गुप्ता सहित रंजीत यादव,रामनिरंजन गोंड,राजन कुमार बर्मा,मालती जयमंगल,सुनील सिंह,पुनीत कुमार,ध्रुव कुमार केशरी,आलोक रंजन,विनोद कुमार,सतीसचंद्र मिश्र,बसंत कुमार,रत्नेश कुमार मिश्र,अनूप सिंह,जय गोपाल शर्मा,प्रवीण कुमार चौबे,हरिओम पाण्डेय, अरविंद कुमार बर्मा,संजय सिह यादव,तेज प्रकाश,संजीव कुमार, नरेन्द्र यादव,कृष्णमुरारी मिश्र,रूदल प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती