
सादुल्लाहनगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)-सरकार हर वर्ष स्वास्थ्य और चिकित्सा पर अरबों रुपए खर्च कर रही है, निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं का सुविधा दिया जाता है मगर हकीकत के धरातल पर जनपद में सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं आम आदमी के लिए बेईमानी साबित हो रही है जिला चिकित्सालय से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ रिफर सेन्टर बनकर रह गया है सरकारी अस्पतालों में गंभीर बिमारी में दी जाने वाली दवाएं नदारत रहती हैं और वहीं दवाएं सरकारी अस्पतालों के बाहर वाले मेडिकल स्टोर्स पर लिखी जाती है और मिल भी जाती है और इसलिए दवाएं बाहर से लिखी जाती है कि अन्दर दवा होती नहीं है और बाहर से दवा जब मरीज लाता है तो डाक्टरों को मोटा कमीशन भी मिल जाता है और जनता को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है इसी परेशानी के कारण आम आदमी बिमार होने पर अपने आसपास के बंगाली या कहें झोलाछाप डॉक्टरों के पास पहुंच जाते हैं गांव में तो हर चौराहे पर हर गली में खुलेआम झोलाछाप डॉक्टर अपनी मेडिकल स्टोर की दुकान सजायें बैठे रहते हैं कुछ लोग के पास तो डिग्री भी होती है,और कुछ लोग तो ऐसे हो तो है जो कुछ महीने बड़े मेडिकल स्टोर पर जाकर नौकरी करते हैं और कुछ ही महीनों में आकर अपने आसपास मेडिकल स्टोर खोलकर बैठ जाते हैं और जनता के ज़िन्दगी से खेलवाड एवं आर्थिक शोषण भी कर रहे हैं कुछ लोगों को तो ठीक से अंग्रेजी भी पढ़नी नहीं आती लेकिन जनता के सामने रौब किसी बड़े डाक्टर से कम नहीं रहता।और कुछ लोग तो आपरेशन के नाम पर चीड़ फाड भी कर देते हैं मामला बिगड़ जाने की दिशा में मरीज को बडे अस्पतालों में भेज देते हैं जिससे उन्हें मोटा कमीशन भी मिल जाता है और कुछ मरीजों को तो समय से सही ईलाज न होने के कारण जान भी चली जाती है देहातों में इस तरह से झोलाछाप डॉक्टर्स की जानकारी प्रशासन से लेकर पुलिसकर्मी तक को जानकारी होती है । लेकिन गरीब मजबूर जनता से जान माल से खेलने वाले इन झोलाछाप/बंगाली डाक्टरों की स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों के सांठगांठ के चलते इनके हौसले बुलंद रहते हैं और इन सबके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई भी नहीं होती है सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर ये सब झोलाछाप/बंगाली डाक्टर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सुविधा शुल्क देते रहते हैं और जनता की जान से खेलने की छूट मिलती रहती है और खेल चलता रहता है।
जनपद बलरामपुर में झोलाछाप डॉक्टरों फैला मकड़जाल उतरौला,पेहर,रेहराबजार, घासी पोखरा,सरायखास, अचलपुर चौधरी,घुसवा, रमवापुर, सादुल्लाहनगर,मददोभटटा,आदि में रोड,सभी बाजारों एवं आसपास के गांवों में मिलेंगे देखते हैं इन झोलाछाप/बंगाली डाक्टर पर कभी होगी कोई कार्रवाई या जनता की जाती रहेंगी जान ये तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का जांच का विषय है।
More Stories
दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रवादी चिंतक थे डॉ. मुखर्जी
एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण ही डॉ. मुखर्जी का था सपना
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल