Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएमजे एक्टिविटी स्कूल में इंटर हाउस क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित

एमजे एक्टिविटी स्कूल में इंटर हाउस क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित

ह्यूमैनिटी और सिंसेरिटी हाउस ने फाइनल में बनाई जगह

उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
उतरौला के एमजे एक्टिविटी स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत इंटर हाउस क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले दिन दो रोमांचक सेमीफाइनल मैच खेले गए।

पहला सेमीफाइनल मैच इक्वलिटी हाउस और सिंसेरिटी हाउस के बीच हुआ। इस मैच में सिंसेरिटी हाउस ने इक्वलिटी हाउस को आसानी से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। टॉस का आयोजन स्कूल के डायरेक्टर समीर रिजवी और प्रधानाचार्य हिमांशुधर द्विवेदी द्वारा किया गया। इक्वलिटी हाउस ने टॉस जीतकर सिंसेरिटी हाउस को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। बल्लेबाजी करते हुए सिंसेरिटी हाउस ने 7 ओवर में 37 रन बनाकर सभी विकेट गंवा दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इक्वलिटी हाउस की टीम 6 ओवर में केवल 19 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार सिंसेरिटी हाउस ने एक आसान जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

दूसरा सेमीफाइनल मैच ह्यूमैनिटी हाउस और लिबर्टी हाउस के बीच हुआ। इस मैच में ह्यूमैनिटी हाउस ने लिबर्टी हाउस को 5 रनों से हराया। लिबर्टी हाउस ने टॉस जीतकर ह्यूमैनिटी हाउस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ह्यूमैनिटी हाउस की टीम 8 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 35 रन बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए लिबर्टी हाउस ने 7 ओवर और 2 गेंदों में 30 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। इस प्रकार ह्यूमैनिटी हाउस ने 5 रनों से जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई।

प्रधानाचार्य हिमांशुधर द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को फाइनल मुकाबला ह्यूमैनिटी हाउस और सिंसेरिटी हाउस के बीच खेला जाएगा। डायरेक्टर समीर रिजवी ने खेलकूद के महत्व को बताते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है।

इस मौके पर मैचों के अंपायर मीसम जैदी और आमिर रिजवी रहे, जबकि सिज्जू रिजवी, अवधेश श्रीवास्तव, प्रिंस मिश्रा, कायम मेहंदी, रविंद्र कुमार, हरजीत कौर और हर्षित श्रीवास्तव का आयोजन में सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments